बीडी शर्मा, दमोह. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवनदायिनी ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी को थाने में घंटों खड़ी रखने का मामला सामने आया है. गाड़ी में आपातकालीन ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए हैं. जांच के नाम पर नायब तहसीलदार ने गाड़ी पकड़ी थी.

कलेक्टर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े 6 बजे 30 ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी छोटी गाड़ी को जांच के नाम पर पकड़कर कोतवाली थाने ले जाया गया. वहां लगभग 4 घंटे से गाड़ी खड़ी हुई है. इस संबंध में नायब तहसीलदार विजय साहू ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा आक्सीजन सिलेंडर को प्राइवेट में सप्लाई की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के आधार पर गाड़ी को थाने ले जाया गया है. वहां पर कागजात चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर हर ऑक्सीजन सप्लाई वाली गाडिय़ों की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऑक्सीजन के बिना मरीजों का हाल बेहाल

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की अति आवश्यक है. ऑक्सीजन के बिना मरीजों का हाल बेहाल है. ऐसे में जांच के नाम पर गाड़ी को घंटों रोके रखना समक्ष से परे हैं.