मुरैना. कोरोना कर्फ्यू काल में शहर में दिन दहाड़े गोली चलने से सनसनी फैल गई. गोली से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
घटना शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 सिविल लाइन थाने के समीप की बताई गई है. बताया जा रहा है मामूली विवाद को लेकर शुरू हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. आरोपी ने मजबूत सिंह गुर्जर नामक युवक को गोली मार दी. गोली उसके जांघ में लगी. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमण रोकने कर्फ्यू लगा हुआ है. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात है. थाने से चंद कदम की दूरी पर गोलीबारी से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लग गए हैं.