राकेश चतुर्वेदी,भोपाल. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के उप संचालक मनोज पाठक का कोरोना संक्रमण के चलते दु:खद निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है.
सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा है कि मनोज पाठक के निधन का दु:खद समाचार मिला है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता प्रदान करें. उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था. उनकी सामाजिकता और रचनात्मकता, कार्य के प्रति समर्पण और निष्ठा अतुलनीय रही है. पाठक ने पहले पत्रकार और बाद में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई.
मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि मेरे बेहद प्रिय, कर्तव्यनिष्ठ, जनसंपर्क अधिकारी व मेरे प्रेस अधिकारी रहे मनोज पाठक के दु:खद निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है. उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाए. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे.