राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हालात बिगड़ने लगे हैं। ऑक्सीजन की कमी से लोगों की लगातार हो रही मौत ने अफसरों के भी हाथ पांव फुला दिये हैं। प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर और आईएएस अधिकारी पी नरहरि ने सोशल मीडिया में लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई में टैंकर-ट्रेन की स्पीड व एयर लिफ्ट में सेफ्टी बाधक, कैसे ज्यादा आपूर्ति हो ?
आपको बता दें प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की मौत की खबरें प्रतिदिन आ रही है।