राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर रेलवे ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। रेलवे ने कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन स्पेशल ट्रेन को तैयार किया है।
20 कोच की इस ट्रेन में 320 बेड होंगे। इसे भोपाल स्टेशन के प्लेफार्म नंबर 6 पर तैनात किया गया है। 25 अप्रैल से इस ट्रेन में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेलवे का एक कर्मचारी ट्रेन को सैनिटाइज करता हुआ नजर आ रहा है।
ट्वीट कर उन्होंने कहा, “भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे।”
भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे। pic.twitter.com/8XwO8OTfQl
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 24, 2021