दतिया. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. शहर के सभी अस्पताल कोरोना मरीजों से फुल है. अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों का हालचाल जानने आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीपीई किट पहनकर पहुंचे. उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों से मुलाकात की. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और उपचार के संबंध में मरीजों से फीडबैक लिया. मरीजों का नाम पता पूछकर उन्होंने अपना परिचय भी दिया. उन्होंने अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर सीएचएमओ और डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा के निर्देश दिए.
कोरोना संक्रमण मामले में मेडिकल कॉलेज में बैठक ली
इसके पहले शहर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण मामले में मेडिकल कॉलेज में बैठक ली. बैठक में कलेक्टर संजय कुमार, सीएचएमओ डॉ आरबी कुरेले सहित जिला व पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.
मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए
बैठक में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर गृह मंत्री ने सभी से चर्चा की. कोरोना से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए. गृह मंत्री मिश्रा ने कहा किसी भी तरह की कोई कमी दिखने पर अधिकारी कलेक्टर को बताएं. अगर जरुरी हो तो मुझे भी बताएं. कोरोना मरीजों को किसी भी तरह की दवा या ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए.
गैस सिलेंडर के लिए लोगों से सहयोग मांगने कहा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कबाड़ी और वेल्डिंग का काम करने वाले व्यापारियों से भी संपर्क करें. अगर उनके पास गैस सिलेंडर हैं तो उनसे लेकर दुरुस्त करवाएं. बैठक में उपस्थित कबाड़ी व्यापारी रमा शर्मा ने इस विषम परिस्थिति में अस्पताल को 20 सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.