रेणु अग्रवाल, धार- देश में बढते कोरोना संक्रमण के दौर में जैन समाज ने अच्छी पहल की है. समाज ने जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में कोरोना संक्रमितों के लिए 300 बेड का कोविड अस्पताल बनवाया है. इस कोविड अस्पताल का शुभारंभ आज मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने किया. 300 बेड के इस अस्पताल में इलाज के साथ दवाइयां भोजन, नाश्ता, फल व दूध सभी चीजें नि:शुल्क दी जाएगी.
भोजन के साथ ही योग और प्राणायाम करवाने की व्यवस्था
मोहनखेडा जैन तीर्थ के संत ऋषभचंद्र महाराज ने इस अस्पताल को बनवाया है. यहां मरीजों के लिये भोजन के साथ ही योग और प्राणायाम करवाने की व्यवस्था मोहनखेड़ा ट्रस्ट की रहेगी. इस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ , दवाइयां प्रशासन उपलब्ध करवा रहा है. संत ऋषभचंद्र महाराज का कहना है कि देश इस समय संकटकाल से जूझ रहा है. इसीलिये सभी को मिलकर आगे आना चाहिये, जिससे लोगों को राहत मिल सके.
हम सभी मिलकर कोरोना को हराएंगे
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने भी ऋषभचंद्र महाराज के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले के मरीजों को राहत मिलेगी. अस्पताल के शुभारंभ पर पहुंचे मंत्री राजवर्धनसिंह ने कहा कि जैन तीर्थ मोहनखेड़ा हमेशा समाज के लिये आगे आया है. निश्चित ही इससे लोगो को कोरोना के संकटकाल में राहत पहुंचेगी और हम सभी मिलकर कोरोना को हराएंगे.