रायपुर.मुंगेली की जीवन रेखा कहलाने वाली आगर नदी के संरक्षण का बीड़ा स्थानीय युवाओं ने उठाया है.स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसाईटी के सदस्य जल्द इस दिशा में पहल करने वाले हैं.इस सोसाईटी के सदस्यों ने पहले ही वृक्षारोपण को जनांदोलन का रुप देने के लिये अभियान छेड़ रखा है,जिसकी सराहना स्थानीय लोगों से लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तक ने की है.अब अपने अभियान को और वृहद स्वरुप देने के लिये इन युवाओं ने आगर नदी के दोनों तट पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण शुरु करने का निर्णय लिया है.युवाओं ने इस संबंध में आज जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा से मंत्रालय में मुलाकात कर अपनी योजना की जानकारी दी.युवाओं के इस प्रयास पर खुशी जाहिर करते हुुए सोनमणि बोरा ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसाईटी के सदस्यों ने सचिव सोनमणि बोरा से मुलाकात में बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संस्था द्वारा मुंगेली में व्यापार मेला का आयोजन कराया जा रहा है,जो 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा.व्यापार मेला के तहत 15 दिसंबर को मुंगेली गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.सोसाईटी के सदस्यों ने जलसंसाधन सचिव सोनमणि बोरा को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया,जिसे उन्होनें सहर्ष स्वीकार किया और सफल आयोजन के लिये सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.इस दौरान सोसाईटी के संयोजक रामपाल सिंह,सह संयोजक रामशरण यादव,सचिव विनोद यादव और नीलेश केशरवानी मौजूद रहे.