राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। अब छतरपुर में भी ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत हुई है। सभी मरीज छतरपुर के जिला अस्पात में भर्ती थे। घटना के बाद प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में सुबह 3 घण्टे ऑक्सीजन सप्लाई बंद थी, जिसके अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कोरोना के 4 मरीजों की मौत हो गई। ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की मौत के बाद अस्पताल में चीख पुकार मच गया।

आपको बता दें इससे पहले भोपाल, उज्जैन, बुरहानपुर, जबलपुर में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से कई मरीजों की जान चली गई। इन सभी मामलों में जांच के आदेश तो दिये गए। लेकिन अभी तक किसी की भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।