रायपुर। कोरोना महामारी के संकट के इस काल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सीजन अन्य राज्यों की कोरोना पीड़ितों के लिए संजीवनी का काम कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ के मेडिकल में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल ऑक्सीजन की अन्य जरूरतमंद राज्यों को भी आपूर्ति की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः PM Modi बोले- किसी अफवाह में ना आएं, सभी राज्य सरकारों को फ्री में दी जा रही है वैक्सीन
11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की अन्य राज्यों को आपूर्ति कर जरूरतमंद राज्यों को सहायता पहुंचाई गई है. यह अन्य राज्यों के लिए संजीवनी का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का इशारों-इशारों में केंद्र पर हमला, कहा- ‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी
- कर्नाटक को 16.82 मीट्रिक टन
- आंध्रप्रदेश को 176.69 मीट्रिक टन
- मध्यप्रदेश को 801.22 मीट्रिक टन
- गुजरात को 120.42 मीट्रिक टन
- तेलंगाना को 578 मीट्रिक टन
- महाराष्ट्र को 1013.8 मीट्रिक टन.
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ से 16 टन ऑक्सीजन लखनऊ भेजा गया है. उस पर रमन सिंह ने कहा था कि इसमें कोई दिक़्क़त नहीं है कि दूसरे राज्य की ज़रूरत पर यहाँ से ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. लेकिन राज्य में बलरामपुर से बीजापुर तक ऑक्सीजन की क़िल्लत को पहले दूर किया जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. ज़िलों में, ब्लॉक लेवल पर ऑक्सीजन को सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़, बोले- वैक्सीनेशन से घटेगा संक्रमण का फैलाव
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें