उज्जैन। शहर के आरडी गार्डी अस्पताल में विवाद करने वाले मरीज के परिजनों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

धारा 323, 506, 186 और डॉक्टर प्रोटक्शन एक्ट में प्रकरण दर्ज

इस मामले में चिमनगंज पुलिस ने विजिट, बालकृष्ण और प्रदीप खंडेलवाल के खिलाफ धारा 323, 506, 186 और डॉक्टर प्रोटक्शन एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उज्जैन पुलिस ने अभी तक आरक्षक के साथ हुई मारपीट में कोई मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है.

मारपीट में पुलिस के 3 जवान घायल हो गए थे

बता दें कि एक दिन पहले कोरोना संक्रमित मरीज के शव के शरीर में चोट के निशान की पूछताछ को लेकर परिजन और डॉक्टर की बीच जमकर विवाद हुआ था. इस दौरान हुई मारपीट में पुलिस के 3 जवान घायल हो गए थे.

Read more : जिला अस्पताल में देर रात परिजनों ने किया हंगामा, एंबुलेंस का तोड़ा शीशा, डॉक्टरों ने दी काम बंद की चेतावनी