राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को प्रदेश में 13601 नए मरीज मिले। वहीं 11324 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 92 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।

आज जो कोरोना के केस मिले हैं उनमें सर्वाधिक मामले इंदौर से हैं यहां 1826, भोपाल में 1802, ग्वालियर में 1220 और जबलपुर में 820 मरीज मिले।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4,99,304 हो गया है, जिसमें 4,02,623 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। जबकि 5133 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वर्तमान में प्रदेश में 91,548 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज जारी है।