नई दिल्ली। कोरोना की सुनामी में ऑक्सीजन की कमी से डुबती जिंदगियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी. इसकी स्थापना पीएम केयर फंड से की जाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस महत्वपूर्ण कदम से अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी और देशभर के लोगों को मदद मिलेगी. इन प्लांट को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत यह ऑक्सीजन प्लांट विभिन्न राज्यों/यूटी के जिला मुख्यालयों के चिन्हित सरकारी अस्पतालों में स्थापित होंगे.
Read more : Chattisgarh Extends Lockdown Till May 5 Amid Covid-19 Spike
इस संबंध में जारी किए गए बयान में बताया गया कि पीएम केयर्स के जरिये देशभर में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. पीएम केयर्स पंड के जरिए इससे पहले देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 162 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 201.58 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे.
इसे भी पढ़ें : भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर, जानिए वजह
ताजा मंजूरी के साथ ही देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में स्थित सरकारी अस्पतालों में अब ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. जिला मुख्यालयों के सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करना है और यह सुनिश्चित करना है कि इनमें से प्रत्येक अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा बनी रहे.
इसे भी पढ़ें : परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे का निधन, परिजनों का आरोप, नहीं मिला ऑक्सीजन