मुंबई. देश में कोरोना संकट तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कई लोग इस महामारी की वजह से दम तोड़ रहें हैं. हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोग बहुत सी चीजों के लिए जूझ रहे हैं. जैसे- ऑक्सीजन सिलिंडर, अस्पतालों में बेड, खाना आदी. इस समय अस्पतालों में ऑक्सीजन की काफी कमी देखने को मिल रही है.

ऑक्सीजन को लेकर इस साल जितना हाहाकार देश में मचा है, वो कोरोना की पहली वेव में नहीं देखने को मिला था. इस बीच सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की भरपाई करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स में मदद करने वालों में सबसे पहले नाम सोनू सूद का है. वह पिछले साल से ही प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद कर रहे हैं. वह एक मसीहा के तौर पर उनके लिए उभरकर आए हैं. हाल में सोनू सूद छोटे-छोटे और दूर-दराज के गांवों में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं और लोगों के बीच जागरुकता फैला रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा भारत में नहीं है, लेकिन वह अनुरोधों को बढ़ा रही है और देश भर से कोविड से बचाव करने वाले संसाधनों का आदान-प्रदान कर रही हैं, जिससे की लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार उन संसाधनों को पा सकें. अपनी वैश्विक पहुंच का उपयोग करते हुए, प्रियंका इस समय के दौरान हमारे साथी नागरिकों की मदद करने के लिए सामुदायिक भागीदारी की जरूरतों पर जोर दे रही हैं.

अक्षय कुमार ने एक दिन पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर के फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए दिए हैं. इन करोड़ रुपए जरूरतमंदों को फूड, मेडिसिन और ऑक्सीजन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

एक्टर गुरमीत चौधरी ने आम लोगों के लिए पटना और लखनऊ में अल्ट्रा मोडर्न एक हजार बेड का अस्पताल खोलने का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्पायर करने के लिए सोनू सूद का भी आभार जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर हाल ही में कोरोना से रिकवर हो कर घर लौटी हैं और उन्होंने खुद भी प्लाज्मा डोनेट किया और लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.

इन सभी के अलावा और भी कई सितारे ऐसे हैं जो इस महामारी में कई लोगों की मदद की है और कर रहे हैं. ये सितारे अपने स्तर पर कोरोना काम में लोगों की मदद के लिए लगे हुए हैं. सलमान खान ने भी लोगों के लिए खाना बनवाया हैं.