प्रीत शर्मा,मन्दसौर। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. लाख समझाने के बाद भी लोग बेवजह बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों को पुलिस ने मौके पर ही सबक सिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे एक दर्जन लोगों ने पुलिस ने आज सड़क पर ही दंड बैठक लगाने की सजा दी.
शहर में 10 दिनों से चल रहा रोको टोको अभियान
बता दें कि शहर के कई चौराहों पर कोरोना लॉकडाउन के बाद भी लोगों की लगातार आवाजाही हो रही थी. जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले 10 दिनों से रोको टोको अभियान चलाकर बिना काम के बाहर घूम रहे लोगों को समझाइश दी जा रही थी. लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा था. इसी तरह की लापरवाही के कारण जिले में हर दिन करीब 100 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे है.
Read More : कोरोना काल में कृषि विभाग के 43 मैदानी अमले की कोविड-19 से मौत, सरकार से कर रहे ये मांग
पूछताछ के बाद संतुष्ट नहीं होने पर सजा
ऑक्सीजन की किल्लत से जिला अस्पताल जूझ रहा है. बावजूद इसके लोगों को कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा था. पुलिस ने अब ऐसे बेफिजूल घूमने वालों युवाओं की टोली और अन्य लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है. बेवजह चौराहों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की जाती है. कारण सही होने पर जाने दिया जाता है. वहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें सबक सिखाया जाता है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने लोगों को बतौर सजा दड़ बैठक लगवाई.
Read More : कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे यमराज, पुलिस के साथ लगाया शहर का चक्कर