कपिल मिश्रा,शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत ग्राम अकाझिरी खरीदी केंद्र जाते समय एक ट्रैक्टर ट्राली खाली कुएं में गिर गई. इस हादसे में किसान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्रचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राहगीरों ने किसी तरह चाल को कुएं से बाहर निकाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकाझिरी निवासी किसान त्रिलोक लोधी पुत्र राजेश 24 वर्ष आज सुबह अपने अनाज (गेहूं) को भरकर खरीदी केंद्र की ओर ले जा रहा था, तभी चालक किसान त्रिलोक लोधी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेक्टर ट्रॉली सहित कुएं में जा गिरा. हालांकि दुर्घटना के वक्त राहगीरों ने घटना को देख लिया, जिसके चलते समय रहते चालक किसान को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. कुएं में गिरने से चालक किसान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे.
Read More : BREAKING : अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य और कांग्रेस नेत्री नूरी खान गिरफ्तार, यह है वजह
खरीदी केंद्र के अधिकारियों ने दुर्घटना से नहीं लिया कोई सबक
बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी कुएं में एक गेहूं से भरा हुआ ट्रक गिरने से बाल बाल बच गया था. दुर्घटना के बाद भी खरीदी केंद्र के प्रभारी ने कोई सबब नहीं लिया. उक्त कुएं के चारों बाउंड्री या फिर तार की जाली नहीं लगवाई गई है. आज खरीदी केंद्र के प्रभारी की लापरवाही के चलते गंभीर हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
Read More : अरे ये क्या हो रहा है !रात के अंधेरे में ऑक्सीजन की चोरी कर ले गए बदमाश, वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद