रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एमडीएम के छात्रों ने आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति से मई में आयोजित परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है.
फर्स्ट और फाइनल इयर के छात्रों ने अपने पत्र में कई छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यह नहीं कई परीक्षा केंद्र को कोविड सेंटर्स में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में कोविड संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : संकट में सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने दागे सवाल, कहा- MLA फंड CM राहत कोष में लेने का आदेश, अब स्वीकृत कार्यों का क्या ?
बता दें कि आयुष विश्वविद्यालय द्वारा 19 मार्च को जारी अधिसूचना में एमडीएस फर्स्ट इयर की परीक्षा 3 मई से और फाइनल इयर की परीक्षा 5 मई शुरू होगी. प्रेक्टिकल 20 मई को आयोजित किया जाना है. परीक्षा राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर स्थित संस्थानों में आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : बेहद शर्मनाक : 25 रुपए का पाउडर भरकर बनाते थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, फिर 30 हजार रुपये में बेचते थे, गिरोह का भंडाफोड़