संदीप शर्मा, विदिशा. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. संक्रमण रोकने राज्य शासन ने कई जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कफ्र्यू लगाया है. वहीं लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कहा गया है. इसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक व्यक्ति ने कोविड अस्पताल की उपचार सुविधा और अव्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर गलत वीडियो वायरल कर दिया. जिला प्रशासन ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उस शख्स के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दिया है. उस शख्स के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन और धारा 188 के तहत जुर्म दर्ज किया है. कोरोना संक्रमण और अस्पताल के संबंध में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ यह संभवत: जिले में पहली कार्रवाई है.
सोशल मीडिया पर बिना आधिकारिक पुष्टि के कोरोना संबंधी सूचना, वीडियो या फोटो पोस्ट करने पर रोक
बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोशल मीडिया पर बिना आधिकारिक पुष्टि के कोरोना संबंधी सूचना, वीडियो या फोटो पोस्ट करने पर रोक लगा दी थी. वहीं ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी कोरोना को लेकर गुलाबगंज के एक व्यक्ति ने भड़काऊ पोस्ट वाला वीडियो वायरल कर दिया.
Read More : कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलकर दे रहे थे किराना सामान, प्रशासन ने 7 दुकानों को किया सील
वास्तव में यह वीडियो किसी और जगह का था
एएसपी संजय साहू ने बताया कि गुलाबगंज में रहने वाले राजा सेठ नामक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. साथ में उसमें लिखा था कि यह विदिशा के मेडिकल कॉलेज के हाल हैं. जबकि वास्तव में यह वीडियो किसी और जगह का था. इस वीडियो को पोस्ट करने से पहले कोई पुष्टि नहीं की गई. वायरल वीडियो को विदिशा मेडिकल कॉलेज से जोड़ा गया जो गलत था. उसी को देखते हुए राजा सेठ नामक युवक पर आपदा प्रबंधन के उल्लंघन की धाराओं और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.