बीडी शर्मा, दमोह। कोरोना संक्रमण काल में शहर में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर लोगों में हाहाकार की स्थिति है. लोग कोरोना संक्रमित मरीजों को हर हाल में सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहते हैं. इसी कड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायरों से वाद-विवाद और मारपीट की स्थिति निर्मित हो रही है. बीती रात शहर में एक भाजपा नेता ने ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर सप्लायर की दुकान में जमकर बवाल मचाया. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
निधि सेल्स कारपोरेशन नामक संस्थान ऑक्सीजन की सप्लाई करती है
जानकारी के अनुसार शहर में निधि सेल्स कारपोरेशन नामक संस्थान ऑक्सीजन की सप्लाई करती है. जहां बीती रात भाजपा नेता विशाल शिवहरे उर्फ भूरा ने ऑक्सीजन की कीमत और सप्लाई को लेकर जमकर हंगामा बचाया. रात में हंगामा होने पर वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. हंगामे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. हंगामा को देखते हुए दुकानदार ने पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में दुकान बंद कर दी. इससे अन्य लोगों को जो सिलेंडर लेने पहुंचे थे उन्हें भी परेशानी हुई. बताया जाता है कि भाजपा नेता शिवहरे पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का करीबी बताया जाता है.
शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही
बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. संख्या बढऩे से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. लोग ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनी और सप्लायरों की दुकान से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने शहर में लॉकडाउन लगाया हुआ है.
Read More : BREAKING : एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान का कोरोना से निधन