लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा. यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण की वजह से यूपी में साप्ताहिक तालाबंदी का दायरा बढ़ेगा. अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉक डाउन रहेगा. इस बार वीकेंडस के अलावा आगे दिनो में भी लॉकडाऊन बढ़ाया गया है.

कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने किए लिए शुक्रवार रात 8 बजे से तीन दिन का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाया है. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने संपूर्ण तालाबंदी से इनकार किया है, लेकिन तेजी से फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए अब इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला : सभी गांवों में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएं

बता दें कि चार दिन से यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 29824 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना की जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या अब बढ़ गई है. 35903 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए. वहीं इस दौरान 266 मरीजों की मौत हुई है.