भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार टोटल लॉक डाउन नहीं लगाएगी। प्रदेश सरकार कोरोना कर्फ्यू के जरिये इस आपदा से निपटेगी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सभी तरह की स्टडी कह रही है कि कोरोना के संक्रमण को तोड़ना है तो उसका कारगर उपाय कोरोना कर्फ्यू है। टोटल लॉकडाउन की ओर जाने का सरकार का अभी कोई विचार नहीं है।
18 प्लस उम्र वालों के वैक्सीनेशन की तैयारियों पर मंत्री सारंग ने कहा कि इसके लिए हमारे यहां तैयारियां पूरी हो गयी है। चूंकि लोगों में अस्पतालों में जाने में हिचक है, इसलिए हमने तय किया है कि, अन्य जगहों जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी भवन या सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन कराया जाए। हमने दो दिन वैक्सीनेशन रोककर इसकी रिहर्सल करने का निर्णय भी लिया है। इसकी आज तैयारी होगी और कल इसके लिए एक मॉकड्रिल की जाएगी।
ऑक्सीजन के ऑडिट पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमे किस अस्पताल के किस बिस्तर पर किस मरीज को कितनी ऑक्सीजन की जरूरत है। हमने इस पर काम किया और हमने तय किया है कि, भोपाल के जीएमसी के हमीदिया अस्पताल में कोविड 240 बिस्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग करेंगे। जिससे काफी ऑक्सीजन की बचत होगी जिसका उपयोग हम अन्य अस्पतालों में करेंगे।