भोपाल। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के बाद किसानों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यों की किसानों को जानकारी दी। उन्होंने गांव-गांव में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू की तारीफ की। सीएम ने किसानों से कोरोना कोरोना संक्रमण की वजह से 15 मई तक शादी टालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि बहुत ही आवश्यक है तो 10 मेहमानों की उपस्थिति में विवाह कार्यक्रम संपन्न करा लें। क्योंकि विवाह संक्रमण फैलाने का बहुत सशक्त माध्यम बन जाता है।
इसके साथ ही सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री कल्याण योजना की राशि 1480 करोड़ रुपए 74 लाख किसानों के खाते में 7 मई को ट्रांसफर की जाएगी।
सीएम ने किसानों को उनका एक-एक दाना खरीदे जाने का भरोसा दिलाया है। सीएम ने कहा कि 61 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेंहू खरीदा जा चुका है। इंदौर, उज्जैन संभाग में खरीदी की अंतिम तारीख 5 मई से बढ़ाकर 15 मई की जा रही है। इसी तरह अन्य संभागों में किसान फसल 25 मई तक बेच सकते हैं। सीएम ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए केसीसी में राशि जमा करने की समय सीमा बढ़ाए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए लोन चुकाने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।
सुनिये मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj प्रदेश के कृषक बहनों-भाइयों को संबोधित कर रहे हैं। #JansamparkMP https://t.co/MeTwBjdqpG
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 29, 2021