रायपुर- पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ गया है. तमाम सर्वे में यह बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं असम में एक बार फिर बीजेपी का कमल खिलता दिख रहा है. दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल में बीजेपी जमीन तैयार करने में पीछे रह गई, लेकिन पुंडुचेरी में हालात बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं.
एक्जिट पोल के शुरूआती सर्वे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह का बयान सामने आया है. लल्लूराम डाट काम से बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तीन सीट पर हम थे, लेकिन पार्टी ने लंबी छलांग लगाई है. एग्जिट पोल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. वहां परिवर्तन की लहर है.
जहां जाते हैं, वहां हार के आते हैं, ये तय हो गया- रमन
असम चुनाव को लेकर सामने आ रहे एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि असम में हमारी सरकार दोबारा लौट रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि, राज्य की कांग्रेस सरकार ने असम में पूरी ताकत झोंक दी थी. पूरी टीम लगा दी गई थी. छत्तीसगढ़ में सब काम छोड़कर मुख्यमंत्री वहां डटे रहे. उन्होंने कहा कि ये लोग जहां-जहां जाते हैं, वहां हार के ही आते हैं. ये अब तय हो गया है.