नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 14 का 25वां मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सबसे अहम भूमिका पृथ्वी शॉ और शिखर धवन का था. जिनकी बदौलत दिल्ली ने समय से पहले टारगेट को पूरा कर लिया.

इस तरह दिल्ली कैपिटल्स यह 5वीं जीत है. इसी के साथ दिल्ली नंबर-2 पर पहुंच गई है. वहीं केकेआर को 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा. केकेआर पांचवे नंबर है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर है.

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट के ‘भगवान’ ने कोरोना को दी मात, ‘मिशन ऑक्सीजन’ के लिए किए इतने करोड़ दान… 

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर दिल्ली कैपिटल्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 27 गेंदो में नाबाद 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. रसेल ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट झटके.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. पृथ्वी ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. शिखर धवन ने 46 और ऋषभ पंत ने 16 रन बनाएं.

इसे भी पढ़ें-  IPL-14 : आईपीएल से हटे ये दो अंपायर, कई खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, ललित यादव और आवेश खान।

कोलकाता: ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।