कुमार इंदर, जबलपुर। कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर शादी में 400 मेहमान बुलाने वाले एक व्यापारी के खिलाफ जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने टेंट संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उसका सारा सामान जब्त कर लिया है। परिवार की गुजारिश पर पुलिस का दिल पसीज गया और उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत शादी करवाई।
बताया जा रहा है कि राजेश सोनकर की दो बेटियों की शादी मथुरा सेठ की बाड़ी बड़ा मैदान में हो रही थी। पुलिस को शादी में बड़ी संख्या में मेहमानों के शामिल होने की भनक लगी। जिसके बाद सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिस दौरान पुलिस पहुंची वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस को देख लड़की के परिजनों के पसीने छूट गए और बेटियों की शादी के लिए पुलिस के सामने मिन्नतें करने लगे। जिस पर पुलिस का दिल पसीज उठा और उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही शादी करवाई। मामले में पुलिस ने राजेश सोनकर के खिलाफ महामारी एक्ट सहित कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।