रवि गोयल, जाँजगीर-चाँपा। जिले में एक आरक्षक को बहन की शादी में जाने केवल दो घण्टे की छुट्टी टीआई से मांगी थी, लेकिन टीआई ने छुट्टी देने से साफ इंकार कर दिया. इस पर थाना प्रभारी के साथ आरक्षक की बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि टीआई ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया. अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता पर आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.

मामला मुलमुला थाना का है. थाना प्रभारी उमेश साहू ने थाने में पदस्थ आरक्षक रामचरण ठाकुर की अनुशासनहीनता को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक रामचरण ठाकुर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया. निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा रहेगा.

इसे भी पढ़ें : ऑफ स्पिनर के परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पत्नी बोली…

मामले में एसडीओपी माधुरी धीरी ने बताया कि आरक्षक की ड्यूटी खुटीघाट चेकपॉइंट पर लगाई गई थी. आरक्षक बार-बार छुट्टी के लिए थाना प्रभारी से बोल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है. आरक्षक रामचरण ठाकुर पर थाना प्रभारी से अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई.

Read more : Corona Update: India Racing towards 4 lakh Count; 3,501 Deaths Recorded