राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बंगले का पूरा स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गया है। सांसद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सांसद ने ट्वीट कर कहा कि मेरे भोपाल आवास 74 बंगले पर सभी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। कुछ हॉस्पिटल में हैं तो कुछ आवास में ही क्वारंटाइन हैं। उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से न निकलने की अपील की है।
मेरे भोपाल आवास 74 बंगले पर सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कुछ लोग हॉस्पिटल में है और कुछ आवास पर हीQuarantine हैं।मुझे आप सबकी चिंता है। मैं आपके लिए सदैव सेवा में तत्पर हूं। अनावश्यक घर से ना निकलें स्वस्थ रहें अपने, अपनों के लिए। मास्क लगाएं वेक्सीन लगवाएं सुरक्षित रहें।
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) May 1, 2021