सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना काल में मरीज से निर्धारित दर से अधिक पैसा लेने पर सरगुजा जिला स्थित एकता अस्पताल के मामले में ड्रग विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. अस्पताल में कोविड 19 मरीजों के पंजीयन की अनुमति 10 दिन के लिए निरस्त की गई है.
अंबिकापुर के केदारपुर स्थित एकता अस्पताल में कोविड 19 के मरीजों का इलाज निर्धारित शासकीय दर से अधिक पर करने की शिकायत मिल रही थी. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी शिकायत की गई है. इस पर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : ऑफ स्पिनर के परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पत्नी बोली…
सरगुजा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को जारी नोटिस में मरीज द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक बिल लेने की स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से की गई शिकायत का हवाला दिया गया था. सीएमएचओ ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने और संबंधित मरीज के इलाज संबंधित दस्तावेज की प्रमाणित छायाप्रति भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. लेकिन संस्था ने निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं दिया.
Read more : Corona Update: India Racing towards 4 lakh Count; 3,501 Deaths Recorded