नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेलगाम हो गई है. अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित अन्य तमाम देश भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. देश में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अव्यवस्था को लेकर सरकार की कान खींच रही है, वहीं तीसरी ओर बिना दवा और ऑक्सीजन के लोगों की अकाल मौत हो रही है. ऐसी परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए अंतरराष्ट्रीय महामारी एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फाउची ने भारत में कुछ हफ्ते लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है.
डॉ. फाउची ने भारतीय समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि भारत में लॉकडाउन के अलावा ऑक्सीजन, दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता बढ़ाना दूसरी महत्वपूर्ण आवश्यकता है. भारत को एक संकट समूह बनाना चाहिए, जो बैठकें करे और चीजों को संगठित करना शुरू करे. उन्होंने किसी सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि यह बात समझने की आवश्यकता है कि जीत की घोषणा संभवत: जल्दी कर दी गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार डॉ. फाउची ने कहा कि जो चीज बहुत महत्वपूर्ण है, वह है ऑक्सीजन और पीपीई किट समेत चिकित्सीय सामान हासिल करना. इसके अलावा देश में तत्काल लॉकडाउन लगाना आवश्यक है. जब चीन में एक साल पहले इसी प्रकार तेजी से संक्रमण फैला था, तो उसने पूर्णतय: लॉकडाउन लगा दिया था. छह महीने का प्रतिबंध लगाना जरूरी नहीं है, लेकिन संक्रमण की चेन रोकने के लिए अस्थायी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : ऑफ स्पिनर के परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पत्नी बोली…
उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लगाने से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल सकती हैं. कोरोना वायरस से निपटने में टीकाकरण की भी अहम भूमिका है. यदि 1.4 अरब की आबादी वाले भारत ने अपनी जनसंख्या के केवल दो प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया है, तो अभी लंबी दूरी तय करनी है. इसके लिए आपको आपूर्ति हासिल करनी होगी. इसके लिए विश्व की विभिन्न कंपनियों से करार करने होंगे. अब कई कंपनियों के पास टीके हैं. भारत दुनिया में सबसे अधिक टीके बनाने वाला देश है. आपको टीका निर्माण के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा.
Read more : Corona Update: India Racing towards 4 lakh Count; 3,501 Deaths Recorded
अमित जोगी ने किया डॉ. फाउची का समर्थन
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अमित जोगी ने डॉक्टर एंथनी फाउची की बात का समर्थन किया है. जोगी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डॉक्टर फाउची के सुझावों पर अमल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व संकट का सामना करने के लिए अभूतपूर्व उपाय करने पड़ेंगे. भारत सरकार को युद्ध स्तर पर 1.2 करोड़ प्रतिदिन टीका-खुराकें लगाने के साथ-साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी राशन-कार्ड धारियों के खातों में अगले 60 दिनों के जीवनयापन के लिए कम से कम 12000 रुपए नगदी ट्रान्सफर करना होगा, तभी हम इस महामारी से बच पाएँगे.