राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. कोरोना की चेन तोडऩे शासन की ओर से प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी रोज कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं इसके विपरीत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए दावा किया है कि प्रदेश में किसी चीज की कोई दिक्कत नहीं है. पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है. ऑक्सीजन की सप्लाई सही है और एक्टिव केस में भी कमी आ रही है.
कोरोना के मामले में एमपी अब 14 वें नंबर पर
कोरोना समीक्षा को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर नहीं बल्कि सुनामी थी. प्रदेश में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे है. कोरोना के मामले में एमपी अब 14 वें नंबर पर है. कानपुर आईआईटी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट में 1 मई को लहर और तेज होने की आशंका व्यक्त की गई थी. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते हम कोरोना को लगातार कंट्रोल कर रहे है. उन्होंने बताया कि कल हमें 503 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगी.
एक्टिव केसों में 2285 केस की कमी आई है
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में आज सबसे अधिक 60 हजार टेस्ट हुआ है. हम हर हाल में पीएम और सीएम के प्रयास से कोरोना की चेन को तोड़ेंगे. दो से तीन दिन के अंदर हम कोरोना की चेन को तोड़ देंगे और प्रदेश देश में एक आदर्श प्रदेश बनेगा. एक्टिव केसों में 2285 केस की कमी आई है. कोरोना संक्रमण में अब उलटी गिनती शुरु हो गई है. एमपी में आठ दिन में लगभग 10 हजार की कमी आई और यह सब जनता की वजह से हुआ है. क्योंकि जनता ने खुद जनता कर्फ्यू लगाया है.
कमलनाथ के वैक्सीन वाले बयान पर पलटवार
उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का जो स्टॅाफ है, वो ठीक से जानकारी नहीं दे रहा होगा. वैक्सीन की खेप आ रही है. स्टॅाक किया जा रहा है ताकि वैक्सीन के लिए भीड न जुटे. कमलनाथ सिर्फ ट्वीट करना जानते हैं. उससे ऊपर वो नहीं आ सकते हैं.उन्होंने कमलनाथ को कोरोना वार्ड का दौरा करने का निमंत्रण दिया है.
बीजेपी अच्छे मतों से जीत रही
इसी तरह बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि वहां बीजेपी बहुमत में आ रही है. नतीजे आते ही सब पता चल जाएगा. बीजेपी अच्छे मतों से जीत रही है.