बीडी शर्मा, दमोह। दमोह उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। लगातार आगे चल रहे कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन पांचवे राउंड में 467 वोटों से पिछड़ गए हैं।
पांचवे राउंड में पिछड़ने का बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अभी भी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। अजय टंडन 2150 वोटों से अभी भी आगे चल रहे हैं। इससे पहले चौथे राउंड में कांग्रेस 2607 वोट से आगे थी। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को 11988 और भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 9381 वोट मिले थे।