राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का एक बयान आया है। बयान में उन्होंने दावा किया है कि सूबे में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। सारंग ने कहा कि हम संक्रमण की चेन को कम करने में सफल हुए हैं। पिछले दिनों से आज की स्थिति में कोरोना का पॉज़िटिव रेट कम हुआ है। रिकवरी रेट बढ़ा है।
सारंग ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि वेक्सिनेशन को लेकर कांग्रेस के नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होंने अफवाह फैलाने का काम किया था। आज लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए हैं।