समीर शेख, बड़वानी। कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग एक-दूसरे की मदद कर मानवता का परिचय दे रहे हैं, वहीं इसके विपरीत कुछ लोग पूरी मानवता को ही शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं. मानवता के दुश्मन लोग सरकारी अस्पताल से चिकित्सा उपकरणों की चोरी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति अपने साथ ऑक्सीजन का छोटा सिलेंडर और कंसन्ट्रेटर ले गया था. उसके घर जाकर समझाइश के बाद अस्पताल में आकर उसने चिकित्सा उपकरण लौटा दिया.

घर में समझाइश के बाद उन्होंने चिकित्सा उपकरण अस्पताल में आकर लौटा दिया

जानकारी के अनुसार आज कुछ मरीज और उनके घरवाले स्वस्थ होने के बाद चिकित्सा उपकरण ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसन्ट्रेटर अपने घर ले गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल स्टॅाफ ने उसका पता लगाकर उसके घर पहुंचा. घर में समझाइश के बाद उन्होंने चिकित्सा उपकरण अस्पताल में आकर लौटा दिया. मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम घनश्याम धनगर भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मेडिकल स्टॉफ से चिकित्सा उपकरणों की गिनती करने और छुट्टी के समय मरीज व परिजनों की जांच करने कहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसी हरकत करने पाए जाने पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी.