बिलासपुर। थोक सब्जी मंडी तिफरा में धारा 144 और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंडी के 8 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही यदुनन्दन नगर के एक किराना व्यापारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. दोनों जगह पर व्यापारी भीड़ एकत्र कर सामान बेच रहे थे. पुलिस ने सभी व्यापारियों को भीड़ जमा नहीं करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को धारा 144 का पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया था. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया था कि जिन स्थानों पर बड़े पैमाने पर व्यापार होती है तथा अधिक भीड़ लगने की संभावना रहती है उन जगहों को चिन्हित करें और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें.
इस निर्देश के बाद थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के द्वारा थाने स्तर पर टीम गठित कर थोक सब्जी मंडी तिफरा में दबिश दिया गया. जहां पर व्यापारियों के द्वारा ना तो धारा 144 का पालन किया जा रहा था न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुला उल्लंघन किया जा रहा था. इससे यहां संक्रमण फैलने का खतरा था.
सिरगिट्टी पुलिस ने थोक सब्जी के कुल 8 व्यापारियों पर महामारी अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. एक साथ 8 व्यापारियों पर कार्रवाई होने से व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने थाना प्रभारी सिरगिट्टी को आश्वासन दिया कि पुनः सब्जी मंडी में शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया जाएगा. साथ ही धारा 144 के परिपालन में पुलिस को पर्याप्त सहयोग किया जाएगा और मंडी में भीड़ लगाकर कोई भी व्यापार नहीं किया जाएगा. व्यापार के दौरान कोरोना का प्रसार ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए व्यापार किया जाएगा.
इसी तरह यदुनन्दन नगर में किराना व्यवसायी द्वारा भी भीड़ लगाकर सामान की बिक्री की जा रही थी, जिसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
इन व्यापारियों की् गिरफ्तारी
जय किशन अधिचा, मोहन मोटवानी,फ़ागुराम साहू, राजकुमार खूंटे, रितेश सिंह, रमेश रेलवानी, प्रकाश रोहरा, तरुण श्यामदसानी और महेश कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. 9 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है.
ead more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें