समीर शेख, बड़वानी। शासन-प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी थम नहीं रही है. कोरोना आपदाकाल को कमाई का जरिया बनाकर कुछ लोग दवाई और ऑक्सीजन की कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे है. इसी कड़ी में बड़वानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. दो में से एक आरोपी निजी अस्पताल का फार्मिस्ट बताया जा रहा है. पुलिस ने उससे 25 हजार रुपये और रेमेडिसिवर इंजेक्शन जब्त किया है. मामले में कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है.
दोनों के पास से पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 25000 भी जब्त की है
बड़वानी पुलिस पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल को मिली जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने राजपुर निवासी दो युवक राहुल बडग़ुले और विनय रजक को पकड़ा है. दोनों के पास से पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 25000 रुपये नगद भी जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक अपने आपको आशाग्राम रोड़ स्थित गुरुपद अस्पताल का फॉर्मिस्ट बता रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Read More : पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है
बात दें कि देश में व्याप्त कोविड महामारी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती मांग के बीच इस इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.