आशुतोष तिवारी, रीवा। जिले के एक गांव में दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक निर्दयी मां ने बड़ी बेदर्दी से 2 मासूम बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
मामला रीवा जिले के सोहागी थाना मझगवां गांव का
जानकारी के अनुसार मामला रीवा जिले के सोहागी थाना मझगवां गांव का है. जहां 24 वर्षीय मां निराशा कोरी ने ह्दय विदारक वारदात को अंजाम दिया है।. उसने कलेजे के टुकड़ों को बारी-बारी से मौत की नींद सुला दी. निर्दयी मां ने 2 वर्ष की मासूम आसमी और 4 माह की दूधमुंही बेटी रेशमी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.
घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही
घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या और आत्महत्या की बिंदुओं के आधार पर जांच शुरू की है. फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया. इससे खुलासा हो रहा है कि मां ने पहले दोनों बेटियों की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
Read More : चलती वैन में अचानक लगी आग और बीच सड़क धू-धूकर जल गई, 3 लोगों ने भागकर बचाई जान
पुलिस मामले की जांच कर रही
रीवा एएसपी, विजय डाबर ने बताया कि महिला ने दो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी सुबह पति के घर लौटने पर हुई. पति ने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो महिला फांसी पर झूल रही थी, वहीं बच्चे जमीन पर पड़े थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.