कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर की मढ़ोताल पुलिस ने बरातियों से भरी एक बस के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बारातियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है और बस को जब्त कर लिया है।

सोमवार को पुलिस ने बस में छिपकर जा रहे बारातियों से भरी बस को रुकवाया, जब उसके अंदर देखा तो बस बारातियों से भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि बस कटंगी क्षेत्र स्थित बारात घर जा रही थी। जिसके बाद बारातियों सहित बस को पुलिस थाना ले आई। जहां सभी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आपको बता दें बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस दौरान सीमित लोगों के साथ ही शादी-ब्याह किये जाने की इजाजत दी गई है। शासन ने 10 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति दी है।