बिंदेश पात्र,नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 3 नक्सलियों को टेमरुगांव से गिरफ्तार किया है. जवानों से भरी बस को आईडी ब्लास्ट कर उड़ाने की वारदात में ये तीनों नक्सली शामिल थे. घटना में कुछ और नक्सली शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- CG: कर्ज में डूबे जवान ने वेतन दान करने से मना किया , SP ने किया नक्सल क्षेत्र में तबादला

छोटेडोंगर थाना के एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक आरोपी से पूछताछ के बाद नक्सली मानुराम कोर्राम, मंदा कुर्राम और पवन कुर्राम को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों जवानों की बस में आईईडी ब्लास्ट करने की घटना को स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें- कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे किसान

उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में कुछ और नक्सली शामिल थे, जिनके नाम भी सामने आए है. उन नक्सलियों तलाश की जा रही है. ये नक्सली सुरक्षा बल के जवानों पर हमला करने से पहले रेकी भी करते थे. कई अलग-अलग नक्सली घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- नक्सली हमला: IED ब्लास्ट कर उड़ाया बस, 4 जवान शहीद, बढ़ सकता है आंकड़ा

बता दें कि 23 मार्च को डीआरजी के जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर जिले के कन्हार गांव के बीच नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उठा दिया था. इस हमले में 5 डीआरजी के जवान शहीद हो गए थे.

इसे भी पढ़ें- असम की जनता ने छत्तीसगढ़ फॉर्मूले को नकारा, डींगें हांकती रही भूपेश सरकार- बृजमोहन अग्रवाल 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack