प्रहलाद सेन, ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान न सिर्फ इंसानों की मौत हो रही है बल्कि रिश्ते भी दम तोड़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की मौत के बाद परिनजों ने अंतिम संस्कार के लिए उसका शव लेने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतिका उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली थी। कोरोना पीड़ित 80 वर्षीय बूढ़ी मां को उसके परिजन इलाज के ग्वालियर के कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया था। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी डेड बॉडी को सौंपने के लिए जब उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।
ऐसे में जब इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों को लगी तो उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बुजुर्ग महिला के शव को चार शहर नाका स्थित मुक्तिधाम में मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया।