पन्ना। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना की चेन तोडऩे जिला प्रशासन जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लोगो को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. इसके बाद भी कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोग गलियों और मोहल्लों में बैठकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तीसरी आंख की व्यवस्था की गई है. अब घरों से बाहर निकलने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी.
पन्ना एसपी धर्मराज मीणा स्वयं ड्रोन के माध्यम से शहर में जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस अमले को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.
फोटो और वीडियो निकाल कर उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
बता दें कि जनता कफ्र्यू में लोग अनावश्यक भीड़ की शक्ल में एकत्र हो जाते हैं. जब पुलिस पहुंचती है तो वे भाग जाते हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस ड्रोन कैमरे यानी तीसरी आंख के माध्यम से निगारानी करेगी. ड्रोन में कैद फोटो और वीडियो निकाल कर लगातार जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी ऐसे तत्वों पर निगरानी
इतना ही नहीं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी ऐसे तत्वों पर निगरानी कर कार्रवाई की जाएगी. आज गांधी चौक पर पुलिस और राजस्व की टीम के द्वारा इसका ट्रायल लेकर बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. ड्रोन के माध्यम से हर गली और मोहल्लों की लगातार निगरानी कर कार्रवाई की जाएगी जिससे लोग बेवजह घरों से बाहर न निकले और कोरोना महामारी से अपनी व अपने परिवार को सुरक्षित रख सके.