बीडी शर्मा, दमोह. मध्यप्रदेश में दमोह उपचुनाव का परिणाम आने के बाद नेताओं के बीच जुबानी बाण खूब चल रहे हैं. इसमें सत्ताधारी बीजेपी सहित विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता भी शामिल है. हार और जीत को लेकर सभी नेता अपने अपने तर्क दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
जो खुद बिका हुआ है वो दूसरों पर आरोप लगाए तो बड़ा अजीब लगता है
बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी द्वारा जयंत मलैया पर की गई टिप्पणी के बाद तो कांग्रेस को बैठे-बैठे ही जैसे एक मुद्दा मिल गया है. राहुल लोधी के इस बयान पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. घनघोरिया का कहना है कि राहुल लोधी किसी और पर निशाना साधने के पहले खुद के दामन में झांक कर देखें. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ जो धोखा किया था उसे सब जानते हैं. उनका कहना है कि जो खुद बिका हुआ है वो दूसरों पर आरोप लगाए तो बड़ा अजीब लगता है.
इस बार भी दमोह की जनता ने कांग्रेस को ही जीत दिलाई है
2018 विधानसभा चुनाव में जब राहुल लोधी को जीत मिली थी तो दमोह की जनता ने राहुल को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को वोट दिए थे. यही वजह है कि इस बार भी दमोह की जनता ने कांग्रेस को ही जीत दिलाई है. अब इस जीत हार में जयंत मलैया परिवार का क्या लेना देना है यह नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना तय है कि दमोह की जनता ने धोखेबाजों को सबक सिखाया है. जनता ने यह बता दिया है कि कांग्रेस पार्टी ही उनके लिए सर्वोपरि है.
मलैया परिवार से उनकी अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई
घनघोरिया का कहना है कि दमोह में मलैया परिवार को किसी की जरूरत भी नहीं है. अगर वह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, रीति नीति और सिद्धांत से सहमत होते हैं तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. कहा कि दमोह के चुनाव परिणामों ने राहुल लोधी के राजनीतिक भविष्य पर सवालिया निशान लग गए हैं. इस हार के बाद जहां बीजेपी में उनका कद कम हो जाएगा, वहीं दमोह में रहते हुए मलैया परिवार से उनकी अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है.