भोपाल। दमोह उपचुनाव में हार से मचा घमासान थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पूर्व मंत्री और पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने दमोह से भाजपा प्रत्याशी रहे राहुल लोधी को हद में रहने की सलाह दी है।
की बात में अजय विश्नोई ने राहुल लोधी को दो टूक कहा कि राहुल लोधी हद में रहें, उनको भाजपा में आए दिन ही कितने हुए हैं। राहुल लोधी इसी वजह से कांग्रेस में नहीं चले, बीजेपी में भी वह नहीं चल पाएंगे। इस तरह उनका राजनीतिक अंत हो जाएगा।
उधर दमोह बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने भी बिश्नोई की बात का समर्थन किया है। आपको बता दें राहुल लोधी ने अपनी हार का ठीकरा जयंत मलैया पर फोड़ा था।