जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन ने आज विश्व पत्रकारिता दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर समस्त मीडिया से जुड़े पत्रकारो को भी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स क़ा दर्जा देने की माँग की है. संसदीय सचिव जैन ने अपने पत्र मे लिखा है कि प्रदेश सहित संभाग के मीडियाकर्मी इस वैश्विक महामारी के दोनो चरणो मे अपनी सक्रिय भूमिका क़ा निर्वहन कर रहे हैं, जिससे कोरोना कै संक्रमण को रोकने में मदद मिले. मीडियाकर्मी शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये संदेशो को जनता तक पहुचाने क़ा कार्य लगातार कर रहे है.
रेख चंद जैन ने क़हा कि कई पत्रकार इस दौरान कोरोना से संक्रणित अपनी जान भी गँवा चुके है और कई कै परिवार भी इससे संक्रमित हुये है. जैन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स क़ा दर्जा प्रदान कर इनका वैक्सीनेशन कराने की कृपा करें.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों की सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा की श्रेणी में शामिल किया है और उन्हें निशुल्क वैक्सीनेशन कराने की पहल की है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स मानने की मांग तेज हो गई है. आज विधायक शैलेश पांडेय ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को पत्र लिखकर मांग की है कि छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाये. कई पत्रकार संगठनों ने भी इस आशय की मांग राज्य सरकार से की है.