शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से स्थिर है। करीब 60 हजार लोगों में 20 फीसदी ही संक्रमित मिल रहे हैं। राज्य में 25 अप्रैल को सबसे ज्यादा संक्रमण की दर 23.7 फीसदी थी। लेकिन पिछले 3 दिन से दर घटकर 20 फीसदी हो गई है।
वहीं अन्य राज्यों की तुलना में सुधार के मामले में 7 वें नंबर पर है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और गृहम मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सूबे में कोरोना की स्थिति पर कहा कि आज कोरोना की रिपोर्ट में 12 हज़ार नए केस और 13 हज़ार ठीक हुए। रिकवरी रेट 85 प्रतिशत हो गई है, राज्य में 85 हज़ार केस एक्टिव हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हज़ार प्रति दिन टेस्ट कर रहे है, कल 64 हज़ार किये थे रिकॉर्ड बनाया गया है। होम आइसोलेशन वाले 99 प्रतिशत लोगों को मेडिकल किट दे रहे हैं। आज प्रदेश में 541 मेट्रिक टन ऑक्सिजन उपलब्ध होगी। 82 लाख लोंगो को टीका लग चुका है।
राज्य में कोरोना के आंकड़े
- 23 अप्रैल- 55879 टेस्ट हुए 12918 पॉजिटिव आए। संक्रमण दर 23.1% रही।
- 24 अप्रैल- 59092 टेस्ट हुए 13601 पॉजिटिव आए। संक्रमण दर 23% रही।
- 25 अप्रैल 54982 टेस्ट हुए 12686 पॉज़िटिव आए। संक्रमण दर 23.7% रही।
- 26 अप्रैल को टेस्ट हुए 54982 इसमें से पॉजिटिव हुए 12686 संक्रमण दर- 23.0%
- 27 अप्रैल को टेस्ट हुए 59177 इसमें से पॉजिटिव हुए 13417 संक्रमण दर- 22.6%
- 28 अप्रैल को टेस्ट हुए 58756 इसमें से पॉजिटिव हुए 12758 संक्रमण दर- 21.7%
- 29 अप्रैल को टेस्ट हुए 59388 इसमें से पॉजिटिव हुए 12762 संक्रमण दर- 21.4%
- 30 अप्रैल को टेस्ट हुए 58708 इसमें से पॉजिटिव हुए 12400 संक्रमण दर- 21.1%
- 01 मई को टेस्ट हुए 60835 इसमें से पॉजिटिव हुए 12379 संक्रमण दर- 20.3%
- 02 मई को टेस्ट हुए 60487 इसमें से पॉजिटिव हुए 12662 संक्रमण दर- 20.9%
- 03 मई को कुल टेस्ट हुए 59448, इसमें से पॉजिटिव मिले 12062 मरीज़, संक्रमण दर – 20.2%