रायपुर। जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला जनसंपर्क अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को अपनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं को इस जागरूकता अभियान में शामिल किया जाए.

जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर के प्रचार प्रसार, बिस्तरों की उपलब्धता के साथ जिला प्रशासन द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के किए किए जा रहे उपायो की जानकारी के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए. चिकित्सकों से होम आइसोलेशन की जरूरत, आइसोलेशन में कैसे रहे, दवाइयों के उपयोग, कब मरीज को अस्पताल पहुंचने की जरूरत होती है. आदि विषयों पर चिकित्सकों की सलाह लेकर और उनके वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: छत्तीसगढ़ के इन 2 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बाकी जिले भी होंगे लॉक!

जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया पर सकारात्मक खबरें, वीडियो और फोटो उपलब्ध कराए जाएं. व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर भी जन उपयोगी सूचनाएं और प्रेरक स्टोरी जारी की जाए. सिन्हा ने जनसंपर्क अधिकारियों से अपने स्वयं का और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखकर कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपाय, चिकित्सकों की सलाह, संकट के समय कैसे लोग सहायता ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 15 मई तक बढ़ेगा लाकडाउन, सरकार ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश, कुछ रियायत मिलेगी, जानिए कहाँ कितनी मिलेगी छूट… 

इसकी जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने के प्रयास किए जाने चाहिए, इसके लिए सभी जिला जनसंपर्क अधिकारी मितानिनों, ग्राम पंचायत सचिवों, पटवारियों, कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े और इस ग्रुप में उपयोगी जानकारी समय समय पर प्रेषित करें. उन्होंने होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे मरीजों अधिक, आयु वर्ग के लोगों के स्वस्थ होने की खबरों का प्रचार प्रसार करने को कहा जिससे लोगों का मनोबल और आत्मविश्वास संकट के इस दौर में बना रहे.

तारन प्रकाश सिन्हा ने विभाग के दिवंगत अधिकारियों कर्मचारियों सहित जिलों में दिवंगत पत्रकारों के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए. जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद उन्हें त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. जनसंपर्क आयुक्त ने जिला जनसंपर्क अधिकारियों द्वारा कोरोना संकटकाल में किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा और आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की समझाइश दी. बैठक में विभाग के दिवंगत अधिकारियों-कर्मचारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack