राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। वन विभाग की उड़न दस्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक श्यामपुर से लकड़ी लेकर भोपाल आ रहा था।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की उड़नदस्ता ने रोशनपुरा चौराहे पर ट्रक को पकड़ा। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के आयशर ट्रक में लकड़िया भर कर श्यामपुर से भोपाल लाया जा रहा था। इसी दौरान रोशनपुर चौराहे के पास ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया।
ड्राइवर ने ट्रक खराब होने के बाद तुरंत बाद लकड़ी भरने के लिए मौके पर दूसरा ट्रक बुला लिया। जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ड्रायवर लकड़ी से भरी ट्रक को छोड़ कर भाग गए। उड़न दस्ते की टीम ने लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त कर अहमदपुर डिपो पहुंचाया। दूसरा ट्रक को ठीक कराने के बाद विभाग उसके खिलाफ भी जब्ती की कार्रवाई करेगा। फिलहाल वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों की तलाश शुरु कर दी है।