रणधीर परमार, छतरपुर। जिला संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी बच्चों के भागने का मामला सामने आया है. बीती रात संप्रेक्षण गृह के तीन अपचारी अपने कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. बच्चों को फरार होने की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. रात में बच्चों की तलाश शुरू की गई. अभी तक फरार बच्चों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.

रात ढाई बजे तीन बच्चे कमरे की खिड़की पर लगे लोहे की चैनल को तोड़कर फरार हो गए

संप्रेक्षण गृह के अधिकारी ने बताया कि रोज की तरह बच्चे रात को भोजन कर अपने कमरों में सोने चल गए. वहीं रात ढाई बजे तीन बच्चे कमरे की खिड़की पर लगे लोहे की चैनल को तोड़कर फरार हो गए. इन बच्चों की उम्र 18 वर्ष और इन्हें सामान्य धाराओं के तहत यहां लाया गया था. एक बच्चे को जनवरी में दो को मार्च में यहां लाया गया था.

सुबह जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम मामले की जांच कर रही है. वहीं संप्रेक्षण गृह के अधिकारी ने बताया कि बच्चों की तलाश करने कर्मचारी उनके घर भी गए थे. बच्चे घर नहीं पुहंचे हैं. फिलहाल फरार बच्चों की तलाश की जा रही है.

Read More : करैरा डकैती कांड का पांचवा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6.80 लाख रूपये बरामद