चेन्नई। तनिलनाडु विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद डीएमके पार्टी के नेता एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री के लिए अपना दावा राज्यपाल के सामने पेश कर दिया है. स्टालिन 7 मई को सुबह 9 बजे सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

एमके स्टालिन ने बुधवार शाम तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से राजभवन में मुलाकात कर सरकार बनाने के लिए पार्टी की ओर से दावेदारी पेश की. मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से चर्चा में डीएमके सांसद आरएस भारती ने कहा कि पार्टी राज्यपाल की ओर से आज शाम तक सरकार बनाने के लिए आमंत्रण की उम्मीद लगाए हुए थी.

इसे भी पढ़े – CM का सख्त निर्देश : कोविड मरीजों की दैनिक रिपोर्ट पोर्टल पर रोज हो अपलोड

मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करने से पहले एमके स्टालिन को मंगलवार शाम डीएमके विधायकों ने एकमत से विधायक दल का नेता चुना था. 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके के ‘उगते सूरज’ निशान पर 133 विधायक जीत कर आए हैं, वहीं कांग्रेस समेत उसके अन्य सहयोगियों ने कुल 159 सीटें जीती हैं.

Read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack