भोपाल। कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। उन्होने ऐसे परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि इस कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है। मुखिया व आय उपार्जन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु से कई परिवारों का जीवन यापन कठिन हो गया है।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से राजस्व आपदा परिपत्र 6(4) में संशोधन करने के साथ ही कोरोना को भी आपदा मानने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक आपदा और अन्य दुर्घटनाओं से जनहानी होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के अन्तर्गत मृतक के आश्रितों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इस परिपत्र का मुख्य उद्देश्य आपदाग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता एवं राहत दिया जाना है।
कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किये जाने हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) में आवश्यक संशोधन करने का कष्ट करें ताकि कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में आपदाग्रस्त परिवारों को राहत एवं संबल प्राप्त हो सके।