रेणु अग्रवाल, धार। जिले के बाग थाना क्षेत्र में आज सुबह एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से शादी की खुशी मातम में बदल गई. वहीं गांव में सुबह मेहमान युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई. शादी समारोह में आए एक मेहमान युवक का सिर कुचलकर अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया. घटना की खबर मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार वारदात धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया गांव की है. जहां आज सुबह शादी में आए मेहमान युवक की सिर कुचल कर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. वारदात के बाद अज्ञात हमलावर मौक से फरार हो गए.
ग्राम झड़दा निवासी अंतर पिता कालू की हत्या
एसडीओपी एवी सिंह ने बताया कि बाग थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पानी के तड़वी फलिया में विवाह समारोह चल रहा था. वहां आए युवक अंतर पिता कालू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम झड़दा की अज्ञात हमलावरों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर बाग थाना प्रभारी एमपी वर्मा, सब इंस्पेक्टर मानीम टोप्पो, सहायक थानेदार निलेश मालवीय एवं धार से एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरडे मौके पर पहुंचे. अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच कर रहे है.
हत्यारे कितने और कौन थे पता नहीं चला
शादी समारोह में आए युवक की हत्या से परिजन सहित गांव के लोग सकते में है. युवक की हत्या किस बात को लेकर की गई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं हत्यारे कौन थे और कहां से आए थे. युवक से उसकी क्या दुश्मनी थी इसका पता नहीं चल पाया है. हत्यारे युवक के गांव के थे या अन्य जगह से आए थे, उनकी संख्या कितनी थी, यह जांच के बाद चलेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
Read More : रेत कंपनी के कर्मचारियों पर रेत माफियाओं ने किया हमला, टीआई पर मिलीभगत के आरोप